Red Chilli Benefits And Effects in hindi


लाल मिर्च खाने के ये नुकसान जानते हैं आप


लाल मिर्च पाउडर खाने से बेशक आपका मुंह जल जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं लाल मिर्च से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती है । आज हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में बताने जा रहे हैं ।

मुंह संबंधी समस्याएं


लाल मिर्च खाने से मुंह संबंधी कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं । ये मुंह का स्वाद तक खराब कर सकती है ।

पाचन तंत्र करता है खराब


लाल मिर्च खाने से ना सिर्फ हार्टबर्न होता है बल्कि एसिडिटी भी बढ़ती है । यहां तक की पेट में जलन बढ़ जाती है ।

लाल मिर्च से होने वाले समस्याएं


1.


लाल मिर्च खाने से मितली तक हो सकती है । बहुत अधिक मिर्च खाने से डायरिया हो सकता है ।

2.


बहुत ज्यादा लाल मिर्च खाने से अस्थमा का अटैक पड़ सकता है । अगर आपको श्वसन संबंधी कोई समस्या है तो लाल मिर्च से दूर रहे ।

1.


लाल मिर्च खाने से बेशक पेप्टिक अल्सर और गैस्ट्रिक नहीं होता लेकिन बहुत अधिक मात्रा में मिर्च खाने से इन दोनों बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है ।

1.


लाल मिर्च का बहुत अधिक सेवन टिश्यूज में सूजन ला सकता है ।

1.


एक रिसर्च में तो ये भी साबित हो चुका है कि तीन पाउंड मिर्च पाउडर को एक साथ खाया जाए तो मौत तक हो सकती है ।

1.


गर्भावस्था के दौरान बहुत अधिक लाल मिर्च खाने से बच्चे का समय से पूर्व जन्म होने का खतरा रहता है ।

1.


खाना बनाने के दौरान अगर मिर्च आंख में चली जाए तो इससे काफी दर्दनाक होता है

ये रिसर्च के दावे पर हैं । Helthmemo ।blogspot ।in (Healthy India) इसकी पुष्टि नहीं करता । आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।

Latest
Previous
Next Post »
1 Komentar
avatar

Red Chilli Benefits | Best Red Chilli Powder | Pure and Authentic | Valley Spice

Have you ever wondered how safe is the red chilli powder benefits, or for that matter any spice, that you are using? Is it full of adulterants, or is it pure and authentic

WEBSITE:- https://www.valleyspice.co.in/
CONTACT:- 02572260033
EMAIL:- JFFvalleyspice@gmail.com
Address:- Gat no 139/2, Jain Valley, Jain Food Park, Shirsoli Road, Jalgaon – 425001
Facebook:- https://www.facebook.com/JFFValleySpice/?modal=admin_todo_tour
Twitter:- https://twitter.com/JFFvalleyspice
Instagram:- https://twitter.com/JFFvalleyspice
Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UC7WdmaSINwCwwy9ceKQgzLw

Balas