Health benefits of Chickpea in hindi


वजन कम करने से लेकर कॉलेस्ट्रॉल तक कम कर सकता है मुट्ठीभर चना

यूं तो आप अक्सर छोले-चावल, अंकुरित चने, भुने चने या चने की सब्जी अपनी डायट में शामिल करते होंगे । लेकिन क्या आप जानते हैं चना ना सिर्फ वजन बढ़ा सकता है बल्कि ये वजन घटाने में भी मददगार है । आज हम आपको चने के इस्तेमाल और इसके अलग-अलग फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं ।


1

वजन बढ़ाना है तो चने को गुड के साथ मिलाकर खाइए ।

2

मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए चना, गुड और दूध पीएं ।

3

ज्यादा कसरत करने वालों को चने जरूर खाने चाहिए ।

4

बढ़ते बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है चना ।

5

अंकुरित चने खाने से आप रह सकते हैं हेल्दी ।

6

हड्डियों के मिलने वाले कैल्शियम का काफी अच्छा स्तोत्र है चना ।

7

हाजमा ठीक रखने के लिए भी खा सकते हैं चना ।

8

अस्थमा के मरीजों के लिए या फिर सूजन से आराम पाने के लिए चने के आटे की बनी रोटियां खाना है फायदेमंद ।

9

चना शरीर के फालतू पानी को सोखता है ।

10

वजन कम करने से लिए चने के आटे को गेहूं के आटे के साथ मिक्स करके इस्तेमाल करें ।

11

आयरन की कमी को दूर करने के लिए चने का गुड के साथ खाएं ।

12

शाम की भूख मिटाने के लिए चना खाना बेहतर विकल्प हो सकता है ।

13

चना सिर्फ तंदरूस्त ही नहीं रखता बल्कि इससे जल्दी पेट भी भर जाता है ।

14

डायबिटीज के मरीजों के लिए चना है बहुत फायदेमंद ।

15

चना कॉलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है ।

नोट:


आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
Previous
Next Post »
0 Komentar