Pet Ki Samasya Ka Desi Ilaj


पेट की समस्या को ठीक करें

गर्मियों में अक्‍सर पेट गड़बड़ा जाता है । ऐसे में कुछ खाने-पीने का मन नहीं करता । अगर आपके साथ भी ऐसी ही दिक्कत है तो आप योग के जरिए अपनी इस दिक्कत को ठीक कर सकते हैं । जी हां, आज आचार्य प्रतिष्ठा बता रही हैं कैसे योग के जरिए आप पेट की दिक्कतों को ठीक कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे योग क्रियाएं जो बना सकती हैं पेट को हेल्दी ।

पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए करें अंतः पुष्टि क्रियाएं


1


आपको पेट को हेल्दी रखने के लिए करनी होंगी एब्डोमिनल एक्सरसाइज । इन एक्सरसाइज को खाली पेट करना है ।इस क्रिया के लिए सबसे पहले अपने आसन पर सीधे खड़े हो जाएं ।

2


इसके बाद हथेलियों को कमर की साइड में टिका दें । इसके बाद सांस छोड़ते जाएं और पेट को टाइट करते जाएं । इसके बाद झटके के साथ सांस लें और पेट को ढीला छोड़ दें ।

3


इसी क्रिया को पेट को 45 डिग्री के एंगल पर झुका कर करें ।

4


इसी क्रिया को पेट को 90 डिग्री के एंगल पर झुका कर करें ।

5


इसके बाद शरीर को पूरी तरह से ढीला छोड़ दें ।

6


इन एक्सरसाइज के हर स्टेप को आप 5-5 बार करें ।इन क्रियाओं को नियमित रूप से करने से आपके पेट की सभी समस्याएं दूर होने लगी हैं ।

आज का नुस्खा-



1


रात को सोने से पहले एक कटोरी दही में इसबघोल डालकर उसका सेवन करें ।

2


गाय का शुद्ध देसी घी डालकर खिचड़ी का सेवन करें

नोट:


आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
Previous
Next Post »
0 Komentar