Health Benefit of Radish in Hindi


सर्दी (Winter) में मूली खाएंगे तो होंगे ये फायदे!

सर्दियों में आप धूप में मूली को काले नमक के साथ खाएं तो इसका स्वाद ही बढ़ जाता है | लेकिन क्या आप जानते हैं इसके खाने के कई फायदे भी हैं | सर्दियों में मूली खाने के फायदों के बारे में |

मूली जॉन्डिस(Jaundice) यानि पीलिया के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है | जिन लोगों को पीलिया हो चुका है या जो इससे रिकवर कर रहे हैं उन्हें मूली को नमक के साथ जरूर खाना चाहिए | इससे पीलिया जल्दी ठीक हो जाता है |

श्वसन विकार(Respiratory Disorder) हैं यानि जिन लोगों के फेफड़े(Lungs) में दिक्कत है यदि वे मूली का सेवन करें तो फेफड़ों संबंधी बीमारी से जल्दी निजात मिलती है |

बुखार में मूली का रस लेना बहुत फायदेमंद होता है | इतना ही नहीं, बुखार के दौरान टेस्ट बदल जाता है, वो भी ठीक हो जाता है

यदि कीड़ा काट लें तो वहां मूली का रस लगाना चाहिए | जल्दी आराम मिलता है | इससे इचिंग भी नहीं होगी |

मूली को यदि आप सलाद में खाते हैं तो ये माउथ फ्रेशनर है | ये माउथ को फ्रेश और हेल्दी रखता है |

कुछ लोग खट्टी डकारें आने के कारण मूली का सेवन नहीं करते | लेकिन आप मूली को उसके पत्तों और काले नमक के साथ खाएंगे तो इतनी डकारें नहीं आएंगी |

कहते हैं कि मूली के खाने से कब्ज की समस्या भी आसानी से दूर होती है |

मूली हर उम्र के लोग खा सकते हैं | इसमें मौजूद नैचुरल फाइबर बड़ी उम्र के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है | ये डायजेस्टिव सिस्टम को भी ठीक रखता है |

Previous
Next Post »
0 Komentar