बच्चों को दूध पिलाने से पहले बरतें सावधानी
आईएमए के अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल के मुताबिक,दूध की बोतल से बच्चों के दांत खराब हो सकते हैं। माताओं को हर फीड के बाद एक साफ कपड़े से शिशुओं के मसूड़े और दांत पोंछने चाहिए। अगर अनदेखा छोड़ दिया जाए तो टीथ इंफेक्श़न से हृदय संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं
0 Komentar