फाइबर की कमी दूर करने के लिए खाएं बादाम
1.
आमतौर पर लोगों को फाइबर की वैल्यू समझ नहीं आती । लेकिन क्या आप जानते हैं फाइबर हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है । रेशे वाली सब्जी खाने से कई फायदे होते हैं ।
फाइबर की कमी दूर करने के लिए ऐसे खाएं बादाम
2.
फाइबर युक्त खाना खाने से कब्ज और पेट संबंधी समस्याएं कम होती हैं । फाइबर युक्त खाना खाने से ना शरीर में पानी की कमी होती है और ना ही सूजन आती है । फाइबर खाने से डायबिटीज और मोटापे की समस्या नहीं रहती । फाइबर शरीर में एसिड को मेंटेन करता है जिससे बैक्टीरिया हेल्दी रहते हैं । हेल्दी बैक्टीकरिया विटामिन बी 12 प्रोड्यूस करते हैं ।
फाइबर की कमी दूर करने के लिए ऐसे खाएं बादाम
3.
फाइबर में अपने आपमें भी कई तरह के मिनरल्स और विटामिंस होते हैं । ब्राउन राइस में विटामिन बी 6 और आयरन होता है जो कि व्हाइट राइस में नहीं मिलता है ।
फाइबर की कमी दूर करने के लिए ऐसे खाएं बादाम
4.
इसी तरह से छिलके वाली दालों में पोटैशियम होता है और बिना छिलके वाली दालों में कम पोटैशियम होता है ।
फाइबर की कमी दूर करने के लिए ऐसे खाएं बादाम
5.
बादाम भी छिलके के साथ ही खाना चाहिए, इसमें फाइबर होता है । कई लोग तो आलू भी छिलके के साथ ही खाते हैं । इससे इन चीजों की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ जाती है । ज्यादातर हम फाइबर ये सोचकर हटा देते हैं कि उसको ज्यादा चबाना पड़ेगा बल्कि लोगों को ये पता होना चाहिए कि चबाने से पाचन तंत्र स्ट्रांग होता है ।
फाइबर की कमी दूर करने के लिए ऐसे खाएं बादाम
6.
फाइबर दो तरीके का होता है सोलिबल और इनसोलिबल । ओट्स में सोलिबल फाइबर होता है इससे हमारा कॉलेस्ट्रॉल लेवल कम रहता है । दलिया और वीट ब्रांड इनसोलिबल होता है इससे हमारा डायजेस्टिव सिस्टम हेल्दी रहता है । जिन दालों, फलों और सब्जियों को छिलकों के साथ खाया जा सकता है उसे छिलकों के साथ ही खाना चाहिए । इससे फाइबर की कमी नहीं होगी ।
ये रिसर्च के दावे पर हैं । Helthmemo ।blogspot ।in (Healthy India) इसकी पुष्टि नहीं करता । आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
0 Komentar