Vitamin and Calcium effect on body in hindi


कैल्शियम(Calcium), विटामिन डी (vitamin D) की दवाओं से फ्रेक्चर का जोखिम कम हो सकता है


कैल्शियम (Calcium), विटामिन डी (vitamin D) या दोनों की दवाओं द्वारा बुजुर्गों के कूल्हे के या अन्य किसी फ्रेक्चर से बचने की संभावना कम है । एक रिसर्च में ये बात सामने आई है । कैल्शियम(Calcium), विटामिन डी (vitamin D) या दोनों की दवाओं द्वारा बुजुर्गों के कूल्हे के या अन्य किसी फ्रेक्चर से बचने की संभावना कम है । एक रिसर्च में ये बात सामने आई है ।

क्या कहती है रिसर्च


जर्नल आफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में छपे अध्ययन के अनुसार, हड्डियों संबंधी बीमारी ‘आस्टियोपोरोसिस’ से पीड़ित बुजुर्गों को फ्रेक्चर से बचने के लिए कैल्शियम और विटामिन डी की दवाओं की सिफारिश करते हैं । शोधकर्ताओं ने कहा कि पुराने अध्ययनों में दवाओं और फ्रेक्चर के जोखिम के बीच संबंध को लेकर मिले-जुले निष्कर्ष सामने आए हैं ।

कैसे की गई रिसर्च


चीन के तियानजिन अस्पताल के शोधकर्ताओं द्वारा किये गये अध्ययन में 50 से अधिक उम्र के 51145 वयस्कों (Adult) को शामिल किया गया । ये बुजुर्ग अपने परिवारों के साथ रहते हैं, किसी नर्सिंग होम या आवासीय चिकित्सा केन्द्रों में नहीं । अध्ययन में पाया गया कि दवाओं का नये फ्रेक्चर का कम खतरा होने से कोई संबंध नहीं है ।

ये रिसर्च के दावे पर हैं । Helthmemo ।blogspot ।in (Healthy India) इसकी पुष्टि नहीं करता । आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।

Previous
Next Post »
0 Komentar