Childhood obesity prevention in hindi


जन्म के समय बच्चे का वजन ज्यादा है तो हो जाएं सावधान

हाल ही में आई एक रिसर्च के मुताबिक, जिन बच्चों का जन्म के समय वजन ज्यादा होता है उनके बाद में मोटे होने की आशंका अधिक होती है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का


अमेरिका की वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल के मार्क डेबोयर का कहना है कि हमें उम्मीद है कि इन आकड़ों की मदद से डॉक्टर्स, परिवार और उनके छोटे बच्चों में वजन बढ़ने संबंधी समस्याओं को हेल्दी (healthy) लाइफस्टाइल अपनाकर शुरूआत से ही कंट्रोल किया जा सकेगा।

कैसे की गई रिसर्च


‘पीडियाट्रिक ओबेसिटी’ मैग्‍जीन में पब्लि‍श हुई इस रिसर्च को अमेरिका के 10,186 बच्चों पर किया गया। इसमें प्रीमैच्योर और समय पर जन्म लेने वाले दोनों तरह के बच्चों पर स्ट्डी हुई।

रिसर्च के नतीजे


रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि तय समय पर अधिक वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के मोटा होने की आशंका अधिक देखी गई। वहीं सामान्य वजन वालों में ये संभावना कम दि‍खी। वहीं प्रीमैच्योर बच्चे जो अधिक वजनी थे, में भी मोटा होने के लक्षण दिखे। रिसर्च में देखा गया जिन बच्चों का जन्म के समय वजन 4 या 5 किलों से ज्यादा था, उनमें औसत वजन वाले बच्चों की तुलना में 69 % ज्यादा मोटापा होने की आशंका होती है।

नोट:


आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
Previous
Next Post »
0 Komentar