Benefits of Soybeans healthy food in hindi


सोयाबीन खाने के हैं कई फायदे, लेकिन ये लोग ना खाएं सोयाबीन

सोयाबीन कई पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है । इसके सेवन से कई समस्याएं दूर हो जाती हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोयाबीन खाने के फायदों के बारे में।

प्रोटीन का काफी अच्‍छा सोर्स है प्रोटीन।



1

शाकाहारी लोगों के लिए सोयाबीन खाना है काफी फायदेमंद ।

2

सोयाचाप या फिर सोयाबीन की बड़िया बढ़ते बच्चों के लिए एक बेहतर विकल्प है ।

3

50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है सोयाबीन ।

4

सोयाबीन हाजमा खराब कर सकता है । इसलिए सोयाबीन को सोयामिल्क या सोया पनीर के रूप में खाएं ।

5

सोयाबीन के आटे को गेहूं के आटे में मिलाकर इसकी रोटियां खाने से होता है फायदा ।

6

सोयाबीन के आटे में थोड़ी सी अदरक मिलाने से पेट में गैस नहीं बनेगी ।

7

दिल के मरीजों के लिए सोयाबीन का तेल है काफी फायदेमंद ।

8

सोयाबीन के तेल की तासीर गर्म नहीं होती ।

9

सोयाबीन के स्प्राउट्स खाना है बेहतर विकल्प ।

10

सोयाबीन से एलर्जी है तो इसे ना खाएं ।

11

माइग्रेन और हाइपो थॉयरॉइड के मरीज सोयाबीन से परहेज करें ।

नोट:

आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
Previous
Next Post »
0 Komentar