सावधान! टीबी का कारण बन सकता है विटामिन ए की कमी
Low levels of vitamin A may fuel TB riskअक्सर देखा गया है कि विटामिंस और मिनरल्स की कमी के कारण कई गंभीर बीमारियां हो जाती हैं । इन्हीं में से एक है टीबी । हाल ही में एक रिसर्च सामने आई है जिसके मुताबिक, विटामिन ए की कमी के कारण टीबी हो सकती है ।
क्या कहती है रिसर्च
रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों में विटामिन ए का लेवल कम रहता है उनमें सामान्य लोगों के मुकाबले टीबी होने का खतरा 10 गुना बढ़ जाता है । रिसर्च में ये भी पाया गया कि विटामिन ए की सही खुराक मिलने पर टीबी को बढ़ने से रोका जा सकता है । आपको बता दें, दुनियाभर में बीमारियों से होने वाली मौतों में से टीबी एक है ।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की प्रोफेसर मेगन मरे का कहना है कि यदि विटामिन एक मी मात्रा शरीर में सही रहती है तो टीबी होने का खतरा टल सकता है । क्लिनिकल इंफेक्शियस डिजीजेज में पब्लिश हुई इस रिसर्च में पेरू के लीमा में 6000 से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लेकर विश्लेषण किया गया ।
आंकड़े
दुनियाभर में 2015 में टीबी से तकरीबन 18 लाख लोगों की मौत हुई । टीबी का सबसे ज्यादा असर कम और मीडियम वेतन वाले देशों में देखा गया है । इन देशों की कुल जनसंख्या की 30 फीसदी आबादी में विटामिन ए की कमी भी देखी गई ।
नोट:
आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
0 Komentar