जहां बाल नहीं हैं, वहां भी बाल उगाएगा प्याज का जूस
क्या आपके बाल बहुत झड़ रहें है? क्या आपने सब कुछ आज़माया लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है? अगर ऐसा है तो आज हम आपको अनियन जूस मास्क के बारे में बताने जा रहें हैं। प्याज़ में कई तरह के एंटी बेक्टिरियल गुण होते हैं जिसकी वजह से डैन्ड्रफ ठीक होता है साथ ही बाल ज्यादा ऑयली नहीं लगते और बैक्टीरिया को भी ख़त्म करता है। इसके अलावा, प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जिससे सफ़ेद बाल भी काले होने लगते हैं। यह कुछ प्याज़ के उपाएँ हैं जिन्हें करने से आप गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं।
स्टेप 1st
प्याज़ छील लें इसे अच्छे से धो लें और काट लें अब इसे ब्लेंडर में अच्छे से पीसे। इसके पल्प को छानि से अच्छे से छान के रख दें।
स्टेप 2nd
अब 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल को एक पैन में गर्म करे। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है जिससे नए बालों को निकलने में मदद मिलती है।
स्टेप 3rd
अब इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और दो मिनट तक धीमी आंच पर गर्म करें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें जैतून के तेल में मॉइस्चर होता है जिससे बालों की नमी बनी रहती है।
स्टेप 4th
अब इस गुनगुने तेल में प्याज का रस मिलाएं, साथ ही इसमें नींबू का रस मिलाएं। इससे प्याज़ की महक नहीं आएगी नींबू में मौजूद विटामिन सी बालो में चमक लाता है और घने बनता है।
स्टेप 5th
अब अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें जिससे उसमें कोई गाठ ना रह जाएँ। इसके लिए बालों को दो भाग में बाट लें और बालों को अच्छे से सुलजाएं। जिससे बाल टूटे नहीं।
स्टेप 6th
अब इस मिश्रण को अपने बालों में उंगलियों की मदद से अच्छे से लगाएं और 5 मिनट तक धीरे धीरे मसाज करें इससे तेल बालों की जड़ों में अच्छे से ऐब्सॉर्ब हो जायेगा।
स्टेप 7th
इस मास्क को 45 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आर्गेनिक शैंपू से अपने बाल धोएं। अगर आपके बाल ऑयली है तो कंडीशनर का प्रयोग ना करें
स्टेप 8th
अगर आपके बाल घुंघराले हो गये हैं तो इसके लिए नारियल के तेल की कुछ बूँदें अपने हाथ में लें और बालों के आखिर में लगाएं।
0 Komentar