अमरूद खाने के बहुत से फायदे
यूं तो सर्दियों में अमरूद खाने के बहुत से फायदे है लेकिन ये पेट के लिए भी बहुत लाभकारी है | कैसे भुने हुए अमरूद से पुरानी बीमारी को भी जड़ से मिटाया जा सकता है |
रोजाना अमरूद खाने से इन्डायजेशन, गैस्ट्रिक प्रॉब्लम या कॉन्स्टिपेशन से आराम से ठीक हो जाता है |
जिनके हाथ पैरों में जलन होती है उन्हें भी अमरूद का सेवन करना चाहिए |
हाथ-पैरों की जलन के साथ ही शरीर की जलन भी शांत हो जाएगी |
जिनको लोगों को बॉडी में बहुत ज्यादा वीकनेस महसूस होती है
उन्हें भी अमरूद खाना चाहिए |आपको अक्सर खांसी रहती है तो भी अमरूद का सेवन किया जाना चाहिए |
थोड़े कम पके अमरूद को बीच में से काटकर सेंधा नमक लगाकार आग में पकाकर खाएं |
इसमें से चाहे तो बीज निकाल दें | ऐसा करने से आप देखेंगे कि कितनी भी पुरानी खांसी हो, ठीक हो जाएगी |
खांसी के लिए ये बहुत ही गुणकारी है |जिन लोगों को भूख नहीं लगती या जिनका लीवर खराब रहता है उनके लिए भी भुना हुआ अमरूद लाभकारी है |
सुस्ती के लिए, तेज दिमाग के लिए, दिल के रोगों से बचने के लिए भी अमरूद का सेवन किया जा सकता है |
0 Komentar