Turmeric and Sandalwood for Face Beauty (चन्दन और हल्दी है चेहरे के दाग धब्बों के लिए)


चन्दन और हल्दी है चेहरे के दाग धब्बों की रामबाण ओषधि

चंदन में प्राकृतिक औषधीय गुणों के कारण आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगता है टीनएजर्स को कील मुंहासों की समस्या होना एक आम बात है। चंदन का लेप के यूज कीलमुंहासों से छुटकारा दिलवा सकता है।चंदन एक एंटीबायोटिक तत्व है। फोडेफुंसी, घाव आदि सभी को चंदन के नियमित प्रयोग से हटाया जा सकता है। गौरी स्किन के लिए ये है काले कोयले चमत्कारी, पाएं चमकदार त्वचा

गर्मी के मौसम में पसीना तो आता ही है साथ-साथ अधिक पसीना आता है, तो चंदन पाउडर में पानी मिला कर बदन पर लगाने से पसीना कम होगा।

दूध में चंदन पाउडर और हलदी मिलाकर इसकी साथ में इसमें चुटकी भर कपूर भी मिला सकते है। इन सब को मिलाकर अच्छे पेस्ट तैयार करें। फिर इस लेप की चेहरे पर मालिश कर रात भर लगा रहने दें।

चंदन पाउडर, हलदी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।इससे आपकी स्किन दागरहित और नर्म हो जाएंगी।

चेहरे पर कीलमुंहासों के बाद दागधब्बे रह जाते है तो चेहरे पर चंदन का लेप से साफ किया जा सकता है। चंदन का लेप कीलमुंहासों को ही ठीक नहीं करता, बल्कि स्किन के साफ और नमी प्रदान करता है।

Previous
Next Post »
0 Komentar