Health Benefit of Pomegranate in hindi


एनीमिया से लेकर एल्जाइमर तक ठीक हो सकता है अनार से

Anar Benefits pomegranate pomegranate benefits Anar Ka Ras Anar Ka juice Pomegranate juice benefits

अनार ऐसा फल है तो अधिकत्तर लोगों को खूब भाता है । खून की कमी हो या फिर डायजेशन प्रॉब्लम अनार हर किस्म की बीमारी में फायदा करता है । आज हम आपको बता रहे हैं अनार के फायदों के बारे में ।


1


विटामिन, फोलिक एसिड से भरपूर होता है अनार ।

2


अनार का जूस बेहतर ब्लड सरर्कुलेशन में मदद करता है ।

3


आयरन की कमी को दूर कर, खून की कमी यानि एनीमिया से बचाता है अनार ।

4


अनार में विटामिन ए, सी, ई, फोलिक एसिड और कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं ।

5


अनार खून को साफ भी करता है ।

6


पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार है अनार ।

7


अनार खाने से दांतों संबंधी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है ।

8


अनार के सेवन से बड़ी उम्र के लोगों को होने वाली एल्जाइमर बीमारी से छुटकारा मिलता है ।

9


गर्भवती महिलाओं को अनार के जूस से बहुत फायदा होता है ।

तो अब आप भी गुणों से भरपूर अनार को कीजिए अपनी डायट में शामिल ।


नोट:

आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
Previous
Next Post »
0 Komentar