Cancer ka ilaj in hindi


कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म देता है : एलोवेरा

लाइफस्टाइल डेस्क। एलोवेरा यानि धृतकुमारी को स्वास्थ्य व सौंदर्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा एलोवेरा से कई तरह की बीमारियों का भी इलाज किया जाता है। कई लोग एलोवेरा का जूस तो कई इसका जेल इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन, ये जरूरी नहीं कि एलोवेरा हर स्थिती में आपके शरीर को फायदा ही पहुंचाए। एलोवेरा से निकलने वाला एलो-लेटेक्स सरदर्द, एलर्जी और कैंसर जैसी घातक बीमारी तक का कारण माना गया है। आपने एलोवेरा को तोड़ने के दौरान उसमें से निकलते हुए पीला जेल को देखा होगा। यही पीला पदार्थ कई सारी बीमारियों का कारण बनता है। यहां तक की कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी। विशेषज्ञों की मानें तो एलोवेरस से निकालने वाला यह पीले रंग को लेटेक्‍स टॉक्सिक होता है। अगर इसमें थोड़ी-बहुत मात्रा में टॉक्सिक हो भी तो नजरअंदाज किया जा सकता है लेकिन इसके टॉक्सिक कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बनते हैं। गर्भावस्था में एलो लेटेक्स का इस्तेमाल भूल कर भी ना करें। मैरीलैंड मेडीकल सेंटर यूनीवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार ये यूटेरिन कॉन्ट्रेक्शन पैदा करता है जिससे गर्भपात होने की संभावना पैदा हो जाती है। बेहतर होगा सबसे पहले एलोवेरा की पत्‍ती को तोड़कर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद इसका पीला पदार्थ यानी लेटेक्‍स पूरी तरह से निकाल जायें तो इसे अच्‍छे से धोकर इस्‍तेमाल करें।

नोट:


आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
Previous
Next Post »
1 Komentar