चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलु उपाय
अगर आप भी कील, मुहांसों और चेहरे के दाग धब्बे से परेशान हैं तो कुछ घरेलू तरीकों से दूर कर सकते हैं।
शहद :
शहद से स्किन अच्छी बन जाती है। शहद त्वचा को अन्दर से ठीक करती है। त्वचा पर पड़े दाग धब्बे को हटा कर उसे साफ़ करती है।
दूध और दूध से बनी चीजे :
दूध में लाक्टीक एसिड होता है, जो त्वचा के दाग धब्बे हटाने में मदद करता है। त्वचा कोमल होती है।
हल्दी :
रोजाना हल्दी लगाने से चेहरे के दाग दूर होते है। हल्दी में मौजूद अंटी-बैक्टीरियल तत्वा मुहासे होने से रोकते है।
एलोयवेरा जेल :
इस जेल को लगाने से चेहरा पर पड़े गहरे चकते धीरे धीरे हलके पड़ने लगते है और इनसे मुहासे भी ठीक हो जाते है।
टमाटर के रस :
चेहरे के काले धब्बे को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागो पर लगाये, इससे काले धब्बे साफ़ हो जाते है।
आलू :
आलू को उबालकर उसके छिलके निकल कर और उन छिलकों को चहरे पर रगड़ने से पिम्पल ठीक हो जाते है।
नींबू :
नींबू के छिलके को त्वचा के काले हिस्सों पर लगाये, इससे त्वचा का कालापन दूर होगा।
नोट:
आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
0 Komentar