बच्चों में मोटापा रोकना है तो मां नहीं, पिता करें बच्चों की देखभाल
आज के समय में बच्चों में मोटापा होना आम बात हो गई । लेकिन क्या आप जानते हैं छोटे बच्चों की देखभाल अगर मांओं के बजाय पिता करें
तो बच्चों में मोटापे को होने से रोका जा सकता है । ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है ।
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, पिता द्वारा दो से चार साल की उम्र के बीच के बच्चों की देखभाल से उनमें मोटापे को रोका जा सकता है ।
रिसर्च के पाया गया कि पिता यदि बच्चों को नहलाते हैं, उन्हें कपड़े पहनाते हैं, कहीं बाहर घूमाते हैं या फिर उनके साथ खेलते हैं तो ऐसे बच्चों का मोटे होने का रिस्क कम होता है ।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
अमेरिका के मैरीलैंड सिटी, बाल्टीमोर शहर स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में ये रिसर्च की गई । रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता मिशेल वांग का कहना है कि बढ़ते बच्चों के डवलपमेंट में पिता की भूमिका बहुत अहम होती है । पिता अगर बच्चों की देखभाल में बराबरी की भूमिका निभाते हैं तो ऐसे बच्चों की हेल्थ अच्छी होती है ।
‘ओबेसिटी’
जर्नल में पब्लिश हुई इस रिसर्च को अमेरिकन किड्स पर किया गया ।
नोट:
आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
0 Komentar