वर्कआउट से पहले खाएं ये 10 सुपरफूड, होगा फायदा ही फायदा!
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप जिम या घर पर कितना पसीना बहाते हैं |
आपका वर्कआउट आपको तब तक कोई बेहतर रिजल्ट नहीं दे पाएगा जब तक आप सही चीजों का सेवन ना करें. आज हम आपको बता रहे हैं |
कुछ ऐसे फूड जिन्हें वर्कआउट से पहले खाएंगे तो वर्कआउट के अच्छे नतीजे निकलेंगे | इतना ही नहीं, वर्कआउट से पहले ये फूड खाने से आपका स्टेमिना और स्ट्रेंथ भी बनेगा |
केला
- कार्ब्स और पोटैशियम से भरपूर केला खाने से ना सिर्फ मसल्स इंप्रूव होंगी बल्कि नर्व फंक्शन भी अच्छा होगा |वर्कआउट सेशन से पहले ये फूड खाना बहुत जरूरी है |
ड्राई फ्रूट्स
- सूखे मेवे खाने से आप दिनभर एनर्जेटिक रह सकते हैं | वर्कआउट से पहले ड्राई फ्रूट खाना भी अच्छा है |
ओट्स
हाई फाइबर और काबोहड्रेट्स से भरपूर ओट्स खाने से दिनभर आप एनर्जेटिक रहेंगे |
कैफीन
- ये एक बेस्ट प्री वर्कआउट ऑप्शन है | ये फैट बर्न करने और बॉडी को फ्यूल देने का काम करता है |
फ्रूट्स स्मूदी
- कार्बोहाइड्रेट्स फूट्स का स्मूदी बनाने से बॉडी को एनर्जी मिलती है और आप दिनभर एक्टिव रहते हैं |
चने
- प्रोटीन और कार्ब्स से भरपूर चने भी प्री वर्कआउट से पहले ले सकते हैं. ये दिनभर आपको एक्टिव रहने में मदद करेंगे |
अंडे
- वर्कआउट से पहले प्रोटीन युक्त अंडे खाने से शरीर में एनर्जी रहेगी |
होल ग्रेन
- होल ग्रेन में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिशंस और फाइबर पाया जाता है | ये धीरे-धीरे शरीर से एनर्जी रिलीज करने में मदद करता है |
पनीर
- पनीर में शुगर कम और प्रोटीन अधिक होता है वर्कआउट से पहले पनीर खाना भी अच्छा ऑप्शन है. वर्कआउट के दौरान एनर्जी बनाए रखने के लिए पनीर खाना अच्छा है |
चिकन और ब्राउन राइस
- ये इवनिंग और नाइट वर्कआउट के लिए बेस्ट सुपरफूड है | ये कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर है
0 Komentar