Effects of french fries on the Body in hindi


फ्रेंच फ्राइज खाने से बीमार कर सकते हैं

फ्रेंच फ्राइज किसे खाने नहीं पसंद। बच्चों से लेकर व्यस्कों तक आजकल सभी फ्रेंच फ्राइज के दीवाने है। अक्सर लोग बाहर जाकर फास्ट फूड खाते है और सबसे पहली पसंद ज्यादातर फ्रेंच फ्राइज ही होती है। लेकिन क्या आप जानते है कि जिस चीज को आप इतने चाव से खाते है वही आपकी सेहत के लिए हानिकारक है।

ये बात रिसर्च में साबित हुई है-

बीमार कर सकते हैं फ्रेंच फ्राइज- रिसर्च के मुताबिक, ज्यादा फ्रेंच फ्राइज खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है साथ ही ये जानलेवा है। हालांकि स्टडी ये नहीं कहती कि फ्रेंच फ्राइज खाने से मौत हो जाती है लेकिन स्टडी के दौरान ज्यादातर मरने वालों का कारण रोजाना फ्रेंच फ्राइज खाना बताया गया है। रिसर्च के मुताबिक, आठ साल के फोलो-अप में 4,480 में से 236 लोगों के मरने का कारण रोजाना फ्राइड पोटैटो खाना माना गया है। रिसर्च में ये बात भी सामने आई जो लोग सप्ताह में दो बार या इससे अधिक फ्रेंच फ्राइज खाते हैं उनकी मृत्यु का खतरा दोगुना हो जाता है।

क्या कहती हैं न्यूट्रि‍शनिस्ट-

डाइटि‍शन जेसिका र्कोडिंग का कहना है कि फ्राइड पोटैटो से ज्यादा कोई न्यूट्रशिन नहीं मिलता बल्कि फ्राइड पोटैटो खाने से कैलरीज, सोडियम और ट्रांस फैट बढ़ता है जिससे हमारी हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उनका कहना ये भी है कि मरने वालों का सिर्फ कारण फ्रेंच फ्राइज ही नहीं, बुरा लाइफस्टाइल भी है। माना गया है कि मैक डी जो इतना लोकप्रिय है वहां के एक ग्रील्ड चिकन और बेकन सैलेड साथ में मिडियम फ्राइज में 542 कैलरिज होती है तो इसी से आप देख सकते है कि ये सारी चीजें सेहत के लिए कितनी हानिकारक हो सकती है। हेल्थ को अच्छा और फि‍ट रखने के लिए जितना हो सके फ्रेंच फ्राइज या फ्राइड पोटैटो ना खाएं या फिर घर के बने फ्राइड पोटैटो ही खाएं।

नोट:


आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ।
Previous
Next Post »
0 Komentar